नवी मुंबई में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया, जिसने खुद को रिलायंस जियो कंपनी बताकर बेरोज़गारों को झांसे में लिया और लाखों रुपए ऐंठ लिए। ये लोग नकली वेबसाइट बनाते थे, फिर नौकरी के लालच में फंसे लोगों से पैसे वसूलते थे!
बेरोज़गारी के इस दौर में अच्छी नौकरी पाने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में, रिलायंस जियो जैसी बड़ी कंपनी का जॉब ऑफर सुनकर लोग आसानी से लालच में आ जाते हैं। पुलिस का कहना है कि ये जालसाज़ बहुत शातिर थे और इन्होंने बिलकुल असली जैसी दिखने वाली वेबसाइट तक बनाई थी।
ये ठग फोन, ईमेल और व्हाट्सएप के ज़रिए लोगों को फंसाते थे। पहले तो मीठी-मीठी बातों से नौकरी का वादा करते, फिर लैपटॉप, फोन और सिम कार्ड के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। पिछले साल कम से कम 44 लोग इस घोटाले का शिकार हुए और करीब 3 लाख रुपए गंवा बैठे। किसी को शक ना हो, इसीलिए ये लोग कभी किसी से मिलते नहीं थे और सिर्फ़ ऑनलाइन पैसे लेते थे।
ऐसे घोटाले अक्सर होते रहते हैं। जरूरत से ज्यादा लालच या बिना सोचे-समझे किसी भी ऑफर पर यकीन करना खतरनाक हो सकता है। अच्छी कंपनियां आमतौर पर अपनी खुद की वेबसाइट पर ही नौकरियों का विज्ञापन देती हैं। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें और ज़रूरी जानकारी कंपनी से सीधे बात करके ही हासिल करें।
रिलायंस जियो की शिकायत के बाद नवी मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इन जालसाज़ों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि वो इस गैंग को जल्द से जल्द पकड़ कर लोगों का पैसा वापस दिलाने की कोशिश करेगी।