मुंबई

Big scam exposed in postal department: डाक विभाग में बड़ा घोटाला उजागर! करोड़ों का गबन, सीबीआई ने 3 अधिकारियों को दबोचा

Post Office Mumbai

Big scam exposed in postal department: मुंबई के डाक विभाग में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है, सीबीआई ने तीन अधिकारियों पर ₹68 लाख की हेराफेरी का आरोप लगाया है।

Highlights –

मुंबई के विद्यानगर कराड डाकघर में तीन डाक सहायकों द्वारा गबन की बात सामने आई है।
आरोपियों में डीडी पांचाल, जीके पाटिल, और एसएस सोनावाले के नाम शामिल हैं।
सीबीआई ने गबन की राशि ₹68.17 लाख बताई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने बचत बैंक, आवर्ती जमा और सावधि जमा खातों के साथ की छेड़छाड़ की है। व इनपर फिनकल सिस्टम का दुरुपयोग कर खातों से पैसे निकालने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला ?

कराड़ डिवीजन के पोस्ट ऑफिस अधीक्षक ने सितंबर 2022 में सीबीआई के पास इन अधिकारियों की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई थी।

ये मामला डाक विभाग में जारी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। आरोप है कि डीडी पांचाल ने अन्य दो अधिकारियों की मदद से विभाग के फिनकल सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फर्जीवाड़े के ज़रिए ग्राहक सूचना प्रपत्र बदलकर अपना मोबाइल नंबर व ईमेल जोड़ लिया और फिर खातों को इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग से जोड़कर रकम को अपने खातों में स्थानांतरित कर दिया। इस पूरी योजना के तहत डाक विभाग को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।

इस घटना से देश के अलग-अलग सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार की ओर ध्यान जाता है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा, कि आम जनता की कड़ी मेहनत से जमा की गई राशि को अधिकारी भ्रष्ट तरीकों से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। डाक विभाग पर लोगों का भरोसा कायम रहना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि ऐसे मामले डाक विभाग की छवि को धूमिल करने वाले हैं।

वेल, सीबीआई मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोष सिद्ध होने पर, इन अधिकारियों को कड़ी सजा मिल सकती है। डाक विभाग को ऐसे घोटालों को रोकने के लिए अपने प्रशासनिक ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। (Big scam exposed in postal department)

You may also like