मुंबई

मुंबई की झीलों पर तैरेगा सोलर प्लांट, BMC का बड़ा दांव! मिलेगी आधी बिजली

मुंबई की झीलों पर तैरेगा सोलर प्लांट, BMC का बड़ा दांव! मिलेगी आधी बिजली
Source: Moneycontrol
मुंबई में बिजली की किल्लत कोई नई बात नहीं है! अब BMC ने दिमाग लगाया है – झीलों के ऊपर ही सोलर प्लांट बिछा देंगे! इससे इतनी बिजली बनेगी कि मुंबई की आधी जरूरत पूरी हो जाएगी। ये प्रोजेक्ट पूरे भारत में सबसे बड़ा होगा, ऐसा BMC का दावा है।

भातसा, तानसा, मोदक-सागर…इन सब झीलों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। BMC ने इसके लिए महाप्रीत (Mahatma Phule Renewable Energy & Infrastructure Technology Limited) नाम की कंपनी के साथ डील साइन कर ली है। मुख्यमंत्री शिंदे ने खुद इसका भूमि पूजन किया है, मतलब अब काम शुरू हो जाएगा।

मुंबई की झीलों पर तैरेगा सोलर प्लांट, BMC का बड़ा दांव! मिलेगी आधी बिजली

Source: HindustanTimes

अब देखना ये है कि ये प्रोजेक्ट कब तक पूरा होता है! BMC बड़े-बड़े वादे तो बहुत करती है, पर असल में काम कितना होता है, सबको पता है।

BMC वाले कह रहे हैं कि इससे ‘ग्रीन एनर्जी’ बनेगी, जो कि प्रदूषण कम करेगी। इसके अलावा, किसानों को भी फायदा होगा क्योंकि वो कोल्ड स्टोरेज वगैरह का इस्तेमाल सस्ते में कर पाएंगे। इससे खाने-पीने का सामान खराब नहीं होगा, और एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा।

अच्छा है, काम होने दो, फिर देखेंगे कितना फायदा होता है! ऐसे प्रोजेक्ट्स की घोषणाएं तो बहुत होती हैं, पर आधे रास्ते में लटक जाते हैं। उम्मीद है कि BMC इस बार अपना काम पूरा करेगी!

यह भी पढ़ें: मुंबई-अंबानी हॉस्पिटल के बगल में बनेगा ‘गरीबों का अस्पताल’! 25 साल की लड़ाई के बाद आया न्याय

You may also like