Bollywood News:
- सुरैया सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार थीं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में बतौर सिंगर की थी।
उनकी पहली फिल्म “ताज महल” थी, जिसमें उन्होंने मुमताज महल का किरदार निभाया था।
उन्होंने अपने करियर में कुल 67 फिल्में की हैं और 338 गानों को अपनी आवाज दी।
वह ताऊम्र कुंवारी रहीं और 31 जनवरी 2004 को 75 साल की उम्र में निधन हो गया।
सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को लाहौर में हुआ था। जब वह एक साल की थीं, तब उनके माता-पिता परिवार के साथ मुंबई (बॉम्बे) में शिफ्ट हो गए थे। सुरैया के अंकल एम. जहूर फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे। जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई या खेलने में मग्न रहते हैं, उस वक्त सुरैया फिल्मी दुनिया में अपना भविष्य बनाने निकल गई थीं।
सुरैया ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो में बतौर सिंगर की थी। उन्होंने बच्चों के एक प्रोग्राम में गाना गाया था। उस वक्त वह सिर्फ 6 साल की थीं। गाने के साथ-साथ सुरैया की अदाकारी भी कमाल की थी, जिसका सबूत ‘मैडम फैशन’ से मिल गया था। जद्दन बाई की फिल्म से उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था।
सुरैया को फिल्मों का बहुत शौक था। उन्हें जब भी स्कूल से छुट्टियां मिलती थी, वह अपने अंकल के साथ फिल्म स्टूडियो चली जाया करती थीं। एक बार वह अपने अंकल के साथ मोहन स्टूडियो में फिल्म ‘ताज महल’ (1941) की शूटिंग देखने गईं। सुरैया को नहीं पता था कि जिस फिल्म की शूटिंग देखने जा रही हैं, उसी में उन्हें लीड रोल मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bollywood News: नितेश तिवारी के ‘रामायण’ में सनी देओल निभाएंगे ये किरदार, मई महीने में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
जब सुरैया ‘ताज महल’ की शूटिंग देखने गईं, तब उन पर डायरेक्टर नानूभाई वकील की नजर पड़ी। एक्ट्रेस का चार्म और उनकी मासूमियत देख डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। इसमें एक्ट्रेस ने मुमताज महल का किरदार निभाया था।
‘ताज महल’ के बाद सुरैया ने कई फिल्मों में काम किया। वह देव आनंद के साथ ‘विद्या’, ‘जीत’, ‘अफसर’, ‘सनम’, ‘मिर्जा गालिब’, ‘इशारा’ जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने किया है। सुरैया ने अपने करियर में कुल 67 फिल्में की हैं और 338 गानों को अपनी आवाज दी। सुरैया ने साल 1963 में इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। (Bollywood News)
ताउम्र कुंवारी रहीं सुरैया ने 31 जनवरी 2004 को 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह कई बीमारियों से जूझ रही थीं।
सुरैया की मृत्यु के बाद भी उनके प्रशंसक उनकी यादों को संजोए हुए हैं। वह हमेशा सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार के रूप में याद की जाएंगी।