मनोरंजन

Bollywood News: हेमा मालिनी के प्यार में धर्मेंद्र से भी ज्यादा दीवाना था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार

Bollywood News
Image Source - Instagram

Bollywood News: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की खुबसूरती ऐसी थी, कि उनके लिए लाखों-करोड़ों दिल धड़कते थे. भले ही शादी उन्होंने धर्मेंद्र से की, लेकिन उनके प्यार में कई सितारे घायल हुए. हालांकि उनके दीवनों की लिस्ट में जिनका नाम सबसे ज्यादा फेमस हुआ वो रहे धर्मेंद्र और उन्हीं से हेमा मालिनी ने शादी भी कि. लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी ना हो कि धर्मेंद्र से भी ज्यादा हेमा मालिनी से अगर कोई ईश्क करता था, तो वो थे दिवंगत एक्टर संजीव कुमार, जिन्होंने कभी शादी नहीं की थी. अपने आखिरी सांस तक वो कुंवारे ही रहे थे.

Bollywood News

Image Source – Web

संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, जिनमें “सीता और गीता”, “मेरी बीवी का गुस्सा”, “सत्यम शिवम सुंदरम”, और “शोले” जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. इन फिल्मों में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. (Bollywood News)

Bollywood News

Image Source – Instagram

बताया जाता है कि संजीव कुमार हेमा मालिनी से बहुत प्यार करते थे. यहां तक ये भी कहा जाता है कि, फिल्म ‘सीता और गीता’ में जब दोनों ने साथ काम किया था और फिल्म के एक गाने ‘हवा के साथ-साथ’ की शूटिंग कर रहे थे, तो दोनों के साथ एक एक्सीडेंट हो गया था. उस दौरान दोनों खुद से ज्यादा एक-दूसरे की केयर कर रहे थे. इस बात का जिक्र लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब में भी की है. कहते हैं कि जब कभी भी हेमा मालिनी संजीव कुमार से मिलती थीं, तो वो अपना सर ढक लिया करती थीं. लेकिन किसी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वो अलग हो गए. इसके बाद धीरे-धीरे हेमा मालिनी धर्मेंद्र के प्यार में गिरफ्त होती चली गईं और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली. तो वहीं दूसरी ओर संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक बन गए.

ये भी पढ़ें: Bollywood News: Sunjay Dutt और Madhuri Dixit की लव स्टोरी में विलेन बना था बॉलीवुड का ये फिल्ममेकर, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Bollywood News

Image Source – Web

संजीव कुमार की मृत्यु 1985 में हार्ट अटैक से हुई थी. उनकी मृत्यु के बाद हेमा मालिनी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी थी. उन्होंने कहा था कि संजीव कुमार एक बेहतरीन अभिनेता थे और वो काफी अच्छे इंसान भी थे. बता दें कि संजीव कुमार और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की एक अनकही कहानी में से एक है, जो आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है. (Bollywood News)

ये भी देखें: Arbaaz Khan Unfollow Malaika Arora: शूरा से शादी के बाद अरबाज खान ने मलाइका को किया इंस्टाग्राम से अनफॉलो

You may also like