Budget 2024-25: बजट 2024-25 के लिए बीएमसी ने आम जनता से सुझाव मांगा है. BMC के इस पहल का उद्देश्य बजट में आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना है, जो अब भी तैयार किया जा रहा है.
BMC की विज्ञप्ति में कहा गया है कि निगम के लिए 5 फरवरी तक अनुमानित बजट प्रकाशित करना आवश्यक है. ऐसे में 23 जनवरी तक लोगों से बीएमसी ने इसपर सुझाव मांगा है. आप अपना सुझाव bmcbudget.suggestion@mcgm.gov.in पर दे सकते हैं.
बीएमसी के इस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि जो नागरिक अपने सुझाव डाक के जरिये भेजना चाहते हैं, उन्हें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पत्र 23 जनवरी को शाम 4 बजे तक पहुंच जाएं. गौरतलब है कि पिछले साल नागरिक निकाय ने 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. (Budget 2024-25)