ओडिशा की पूरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने पार्टी से उम्मीदवारी के तौर पर मिलने वाला टिकट वापस लौटा दिया है। दरअसल मोहंती का कहना है कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिला जिसकी वजह से उन्होंने टिकट वापस किया है।
सुचारिता मोहंती ने बताया कि, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया। अपने कैंपेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, बावजूद इसके मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी।”
सुचारिता मोहंति ने आरोप लगाते हुए कहा कि, “पार्टी की ओर से मुझे उंड देने से इनकार कर दिया गया। भाजपा और बीजद पैसों के पहाड़ पर बैठे हैं। ये मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किलों भरा था। जहां देखों वहां धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है। मैं उस प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लेना चाहती। मुझे एक पीपल ओरिएंटेड कैंपेन चाहिए था, लेकिन धन के अभाव में संभ नहीं हो सका। इसके लिए मैं कांग्रेस को भी जिम्मेदार नहीं मानती हूं। बीजेपी सरकार की ओर से पार्टी को पंगु बना दिया गया है। खर्चों पर अनेकों तरह के प्रतिबंध हैं। पुरी की जनता से मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। उन्हें बदलाव चाहिए था।”
कांगेस पार्टी की महासचिव के.सी.वेणुगोपाल को लिखे पत्र में सुचारिता मोहंति ने कहा है कि, “पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारा अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि पार्टी की ओर से मुझे फंड नहीं मिल पाया। मेरे लिए अपने दम पर धन जुटाना नामुमकिन है। ये स्पष्ट है कि केवल धन की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है।”
Jai Jagannath!
SAVE OUR CAMPAIGN IN PURI!
MAKE A DONATION!
TOGETHER, WE CAN!My Dear Fellow Citizens,
As you are aware, the BJP government has sought to choke the main Opposition Congress of its own funds during these elections in the most undemocratic design to suppress the… pic.twitter.com/GkdbjSuaj8— Sucharita Mohanty (@Sucharita4Puri) April 29, 2024
इसके साथ ही टिकक लौटाने को लेकर खेद व्यक्त करते हुए सुचारिता मोहंति ने लिखा कि, “पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए मैं अपना मैं कांग्रेस का टिकट वापस लौटा रही हूं।”
ये भी पढ़ें: अमित शाह फेक वीडियो मामला: ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ X हैंडल संभालने वाले अरुण रेड्डी गिरफ्तार