Covid-19 In Maharashtra: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले ने लोगों की चिंता काफी ज्यादा बढ़ा दी है. अब महाराष्ट्र से जो खबर आ रही है वो भी काफी चौंकाने वाली है. रविवार को, यानी 24 दिसंबर को कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, महाराष्ट्र में पाए गए कोविड के नए मामलों में 9 मामले JN.1 सब वैरिएंट से जुड़े हैं. इसके साथ ही JN.1 से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या अब 10 हो गई है.
बुलेटिन के अनुसार JN.1 रोगियों में ठाणे शहर के 5, पुणे के 2 और सिंधुदुर्ग व अकोला जिले के ग्रामीण इलाकों से 1-1 रोगी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुणे के एक मरीज ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी. हालांकि अच्छी खबर ये है कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि JN.1 से पीड़ित सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं. (Covid-19 In Maharashtra)
वहीं ठाणे के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कोविड-19 (Covid-19 In Maharashtra) के कुल 28 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से सिर्फ दो का ही इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. बाकी के सभी 26 मरीजों का उनके घर पर ही इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर से अब तक कुल 20 कोविड-19 के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से JN.1 के 5 वेरिएंट निकले. इन मरीजों में एक महिला भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bhaykhala Jail: भायखला जेल में फरमाइशी गाने सुनेंगे कैदी, महिला कैदी बनी रेडियो जॉकी
नवी मुंबई के आयुक्त राजेश नार्वेकर और ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारियों को उन्होंने विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. तो वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “कोरोना को लेकर मैंने समीक्षा बैठक की है. पूरी मशीनरी को अलर्ट किया गया है. लोगों से मेरी अपील है कि वो घबराए नहीं और सावधानी बरतें.” (Covid-19 In Maharashtra)
ये भी देखें: Covid-19: मई के बाद पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज, सक्रिए मामले 3000 के पार