मुंबई

Dawood Ibrahim: नीलाम होगा अंडरवर्ल्ड डॉन का मुंबई और रत्नागिरी वाला बंगला, इस दिन लगाई जाएगी बोली

Dawood Ibrahim
Image Source - Web

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि डॉन के मुंबई और रत्नागिरी स्थित संपत्तियों की नीलामी की जाएगी. बता दें कि ये नीलामी 5 जनवरी 2024 को होने वाली है. इस नीलामी में दाऊद इब्राहिम के रत्नागिरी की कुल 4 प्रॉप्रटी को शामिल किया जाएगा. अंडरवर्ल्ड डॉन के इन संपत्तियों की नीलामी की जिम्मेदारी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर (SAFEMA) को दी गई है.

गौरतलब है कि पहली बार दाऊद इब्राहिम के 11 संपत्तियों की नीलामी साल 200 में हुई थी, जिसे इनकम विभाग ने किया था. हालांकि उस समय नीलामी प्रक्रिया में कोई नहीं आया था. हालांकि पिछले कुछ सालों में जांच एजंसियों ने डॉन की कई प्रॉपर्टी को बेचने और फिर खरीदारों को कब्जा दिलवाने में सफलता हासिल की है. साल 2018 में दाऊद के नागपाड़ा स्थित गेस्ट हाउस, होटल और एक बिल्डिंग को बेचा गया था. इसके कुछ समय बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर के दक्षिण मुंबई स्थित एक फ्लैट को जांच एजेंसी ने नीलाम किया था. जानकारी हो कि कई साल पहले हसीना की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: Covid-19 In Maharashtra: राज्य में तेजी से बढ रहा कोविड संक्रमण, 50 नए मामले आए सामने

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दाऊद इब्राहिम के एक बंगले और आम के बगीचे सहित उनकी 4 प्रॉपर्टी की नीलामी आनेवाले 5 जनवरी 2024 को होगी. दरअसल राजस्व विभाग ने ड्रग्स के मामले में दाऊद की प्रॉपर्टी को जब्त किया था. SAFEMA ने इससे पहले भी अंडरवर्ल्ड डॉन की मुंबई स्थित प्रॉपर्टी को नीलाम किया था.

ये भी पढ़ें: Dawood Ibrahim: जिंदा है दाऊद इब्राहिम! डॉन को लेकर अब आई बड़ी खबर, जानें क्या है पूरा मामला

You may also like