महाराष्ट्र की सियासत के धुरंधर और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर देश के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके लिए शुभकामनाओं का तांता लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने न सिर्फ अजित पवार को जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि उनके काम की जमकर तारीफ भी की। आइए, जानते हैं क्या बोले ये दिग्गज नेता!
पीएम मोदी ने कहा, “महाराष्ट्र के लिए अनमोल हैं अजित दादा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिल छू लेने वाले संदेश में लिखा, “अजित पवार (Ajit Pawar) जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! वे महाराष्ट्र में एनडीए की सुशासन की नींव को और मजबूत कर रहे हैं। भगवान उन्हें लंबी उम्र और अच्छी सेहत बख्शे।”
Birthday greetings to Shri Ajit Pawar Ji. He is making a valuable contribution to strengthening the NDA’s good governance agenda in Maharashtra. May he be blessed with a long and healthy life.@AjitPawarSpeaks
— Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2025
पीएम मोदी का ये संदेश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग उनकी सादगी और नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं।
अमित शाह ने की जमकर तारीफ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अजित पवार को बधाई देते हुए उनके काम को सराहा। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। महायुति सरकार के काम को जन-जन तक पहुंचाने में आपकी भूमिका शानदार है। मैं आपके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना करता हूं।”
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री @AjitPawarSpeaks जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के कार्यों को जमीन पर उतारने में आप सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूँ।
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री…
— Amit Shah (@AmitShah) July 22, 2025
शाह का ये संदेश अजित पवार के प्रशासनिक कौशल को दर्शाता है, जो महाराष्ट्र की सियासत में उनकी मजबूत पकड़ को दिखाता है।
गडकरी और शिंदे भी नहीं रहे पीछे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने खास अंदाज में अजित पवार (Ajit Pawar) को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “अजित पवार जी, जन्मदिन मुबारक हो! आप हमेशा स्वस्थ रहें और लंबी उम्र पाएं।”
महाराष्ट्राचे उपमुख्यमंत्री श्री @AjitPawarSpeaks जी यांना वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.💐 आपणांस दीर्घायुष्य लाभावे हीच प्रार्थना.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 22, 2025
वहीं, महाराष्ट्र के एक और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार (Ajit Pawar) को “महायुति का मजबूत स्तंभ” बताते हुए कहा, “अजित दादा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। अर्थशास्त्र में उनकी गहरी समझ और महाराष्ट्र के विकास के लिए उनका जुनून हर किसी के लिए प्रेरणा है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
महाराष्ट्र राज्याचे उप-मुख्यमंत्री श्री.अजित पवार यांना वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा.#AjitPawar #Birthday #Greetings@AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/mTe6uv81HH
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 22, 2025
सुप्रिया सुले का दिल को छूने वाला संदेश
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई अजित पवार (Ajit Pawar) के लिए एक भावुक संदेश लिखा, “अजित दादा, आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई! आने वाला साल आपके लिए खुशियां और समृद्धि लाए।”
राज्याचे उपमुख्यमंत्री मा. अजितदादा पवार आपणांस वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा! आपणांस उत्तम आरोग्य व दीर्घायुष्य लाभो ही सदिच्छा!
Wishing Deputy Chief Minister of Maharashtra @AjitPawarSpeaks Dada Happy Birthday. Have a Healthy Year Ahead! pic.twitter.com/wvoyQIfHGe
— Supriya Sule (@supriya_sule) July 22, 2025
उनका ये संदेश न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दर्शाता है, बल्कि सियासी मतभेदों के बावजूद उनके बीच की आपसी समझ को भी उजागर करता है।
कौन हैं अजित पवार (Ajit Pawar)?
अजित पवार, जिन्हें प्यार से “दादा” कहा जाता है, महाराष्ट्र की राजनीति का एक चमकता सितारा हैं। 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर के देवलाली प्रवरा में जन्मे अजित पवार 1991 से बारामती विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वित्त और जल संसाधन जैसे अहम मंत्रालयों में अपनी छाप छोड़ चुके अजित पवार (Ajit Pawar) ने 2023 में एनसीपी से अलग होकर महायुति गठबंधन का दामन थामा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने। उनके चाचा शरद पवार के साथ उनकी सियासी यात्रा भले ही अलग हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता और प्रशासनिक कुशलता आज भी बरकरार है।
ये भी पढ़ें: 55 के हुए देवेंद्र फडणवीस, दिग्गजों ने दी महाराष्ट्र के सीएम को बधाई