देश-विदेश

तेजस्वी पर डिप्टी सीएम का तंज: ‘बयानवीर शहजादे’ की हताशा!

तेजस्वी पर डिप्टी सीएम का तंज: 'बयानवीर शहजादे' की हताशा!

तेजस्वी पर डिप्टी सीएम का तंज: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम पर झूठी और भ्रामक बयानबाजी करके अपनी राजनीति चमका लेंगे, लेकिन बिहार की जागरूक जनता ने इस ‘बयानवीर शहजादे’ को धराशायी कर दिया है।

विजय सिन्हा का तंज

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है। विजय सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है। राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है। इनकी झूठी बयानबाजी का जवाब बिहार की जनता ने दे दिया है।”

125 दिनों के कामकाज की रूपरेखा

विजय सिन्हा ने बताया कि एनडीए सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करने में जुट जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही अगले 125 दिनों के कामकाज की रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्होंने कहा, “बिना समय गंवाए केंद्र की एनडीए सरकार इस दिशा में काम करेगी और राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को हासिल करेगी।”

कांग्रेस और राजद पर हमला

सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अगर राजद और कांग्रेस के नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें अपने अराजक बयानों और अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने कांग्रेस को चेताया कि यदि पार्टी ने अपनी नीति नहीं बदली, तो उनकी राजनीतिक स्थिति में सुधार नहीं होगा।

मोदी की हैट्रिक

सिन्हा ने कहा, “चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक देश में अस्थिरता फैलाने के विपक्ष के सारे प्रयासों पर पीएम मोदी की हैट्रिक के गठन के साथ ही पूर्ण विराम लग जाएगा। आने वाले पांच साल में एनडीए सरकार की नीतियों से देश नई ऊंचाइयों को छुएगा।”

इस प्रकार, विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव और विपक्ष को कड़ा संदेश दिया है और एनडीए के आगामी कार्यों की रूपरेखा पेश की है। अब देखना होगा कि एनडीए सरकार अपने वादों को कैसे पूरा करती है।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने किया बड़ा खुलासा: क्यों TMC नहीं होगी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल!

You may also like