देश-विदेश

डोनाल्ड ट्रंप: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की तैयारी जोरों पर

डोनाल्ड ट्रंप
Image Source - Web

डोनाल्ड ट्रंप आज रात भारतीय समयानुसार रात को 10:30 बजे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले औपचारिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। ट्रंप ने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में जाकर अज्ञात सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वॉशिंगटन में मागा रैली में भाग लेकर अपने समर्थकों को संबोधित किया।

गौरतलब है कि नवंबर में हुए चुनाव में उन्होंने कमला हैरिस को हराकर जीत हासिल की। ये ट्रंप का दूसरा कार्यकाल होगा, क्योंकि वे जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक भी अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप से इमिग्रेशन, ऊर्जा नीति और संघीय सरकार के संचालन पर बड़े फैसलों की उम्मीद की जा रही है। उनके चुनावी वादों पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप ने कुछ वादों को पदभार संभालते ही पूरा करने का आश्वासन दिया है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ट्रंप पहले ही दिन करीब 100 कार्यकारी आदेश जारी कर सकते हैं। इनमें से कई आदेश बाइडेन प्रशासन की नीतियों को उलटने पर केंद्रित होंगे। ट्रंप की ये वापसी नीतिगत बदलावों का संकेत देती है, जिसका असर वैश्विक स्तर पर भी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले दिया विवादित भाषण, ट्रांसजेंडर्स पर लिए जाएंगे कड़े फैसले

You may also like