Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मुंबई के जुहू बीच पर स्वच्छता के संदेश को बुलंद करने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री बीच पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए. इस अभियान की शुरुआत उन्होंने महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर की.
बता दें कि महात्मा गांधी ने ‘स्वच्छ भारत’ का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें. महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील भी की थी.
#WATCH | At the cleanliness drive event on Juhu Beach, Maharashtra CM Eknath Shinde drives a tractor. pic.twitter.com/leDU2jJLGf
— ANI (@ANI) December 9, 2023
ये भी पढ़ें: Mumbai-Pune Expressway: यात्रा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, 21 दिसंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को रहेगा ब्लॉक
महात्मा गांधी जी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के जुहू बीच पर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने. जुहू बीच पर उनकी ट्रैक्टर चलाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा-कृष्णा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और वहां के पुजारियों से भी मुलाकात की.