महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनके इस बयान पर अब शिवसेना के मुखिया और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने राहुल गांधी, सुप्रिया सुले और संजय राऊत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष को 440 वोल्ट का झटका लगा है, जिससे वो अब तक उबर नहीं पाए हैं।
एकनाथ शिंदे का पलटवार
एकनाथ शिंदे ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जनता ने उन्हें “सॉलिड” तरीके से हराया है और अब हार स्वीकारने की बजाय ईवीएम, चुनाव आयोग और कोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं। शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने ढाई साल में विकास कार्य किए, जिससे जनता ने उन्हें वोट दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा, “हमने लाडली बहनों, लाडले भाईयों और किसानों के लिए काम किया। इसलिए जनता ने हमें जिताया। विपक्ष अब वोटर लिस्ट को लेकर आरोप लगा रहा है। हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है।”
शिंदे ने ये भी कहा कि वो फेसबुक लाइव के माध्यम से राजनीति नहीं करते, बल्कि जमीन पर काम करते हैं और हर पार्टी के लोग उनके संपर्क में रहते हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि विपक्ष के बड़े नेता उनकी पार्टी में कब शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा, “इतनी जल्दी क्या है? सब धीरे-धीरे होगा। अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर अभी बाकी है।”
देवेंद्र फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव की हार को भांपते हुए “कवर फायरिंग” कर रहे हैं। उनका इशारा इस ओर था कि दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस का नामोनिशान मिटने वाला है।
फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी 8 फरवरी के बाद चुनावी नतीजों पर किस तरह का नया नैरेटिव गढ़ेंगे, इसकी प्रैक्टिस अभी से कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की सफाई का जिक्र करते हुए कहा कि, “वोटर कहां से आए, किसका नाम जोड़ा गया और किसका कटा, इन सभी सवालों के जवाब चुनाव आयोग पहले ही दे चुका है। इसलिए इस मुद्दे पर अलग से कुछ कहने की जरूरत नहीं।
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे को खुला चैलेंज, बोले – हिम्मत है तो एक भी सांसद तोड़ के दिखाओ