देश-विदेश

पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान, 60 लाख मतदाता पहली बार करेंगे वोट

Election Commission
Election Commission of India (Photo Credits: Web)

निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिये पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का ऐलान किया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों का खुलासा किया. साथ ही यह भी बताया कि सभी राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे

60.2 लाख नए मतदाता पहली बार देंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि  कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में वोट देंगे. इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे. आगे उन्होंने बताया कि इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. इस लिस्ट में 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं.  सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 32, अब भी लापता लोगों की तलाश जारी

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें
पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं. मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है. वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है. मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है.

 

You may also like