मनोरंजन

‘बिग बॉस’ के एक्स-कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक जल्द बनने जा रहे हैं दूल्हा, इस दिन रचाएंगे शादी, खुद किया खुलासा

अब्दु रोज़िक
Image Source - Instagram

फेमस सोशल मीडिया स्टार और रियलीटी शो “बिग बॉस फेम, अब्दु रोज़िक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

दरअसल अब्दु ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी इस बात की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए उन्होंने कहा है कि,  उन्होंने अपनी होने वाली वाइफ के लिए रिंग भी खरीद लिया है। रोजिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स उन्हें दिल से बधाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में अब्दु रोजिक अपने फैंस से कहते हैं कि, “आप जानते हैं कि मैं 20 साल का हूं और मैंने एक ऐसी लड़की से प्यार करने का सपना देखा है जो मेरी रिस्पेक्ट करती है और मुझसे बहुत प्यार करती है। मुझे वो लड़की मिल गई है।” इस वीडियो में उनके चेहरे पर जो प्यारी सी स्माइल दिख रही है, उससे ये कहा जा सकता है कि वो अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आप भी देखे अब्दु रोजिक का वो वीडियो –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 जुलाई 2024 को शारजाह की रहने वाली 19 वर्षीय अमीरा से उनकी शादी होगी। ये समारोह अब्दु के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा।

यकीनन ये गुड न्यूड उनके फैंस के लिए काफी खुशियों भरा है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं और बधाइयों के साथ इस जोड़े को आशीर्वाद भी दिया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, अब्दु रोज़िक अपने कम हाइट और मधुर आवाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने “बिग बॉस 16” में अपनी भागीदारी से ऑडियंस का दिल जीत लिया था और सोशल मीडिया पर एक फेमस पर्सनालिटी बन गए। वेल ऑन टीवी न्यूज की ओर से भी अब्दु रोजिक के आने वाले खुशियों भरे हर पल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें: क्लिनिक के अंदर तक पीछा करने पर भड़के वरुण धवन, पैपराज़ी से पूछा “तेरे को अंदर आना है?”

You may also like