मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी (Datta Dalvi) को मुंबई पुलिस ने उनके आवास से आज यानी की 29 नवंबर की सुबह को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल उनके ऊपर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप है. दलवी के खिलाफ मुंबई के भांडुप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी हो कि दत्ता दलवी (Datta Dalvi) शिवसेना उद्धव गुट के नेता हैं. ऐसे में इनकी गिरफ्तारी से महाराष्ट्र की राजनीति काफी गरमा गई है. पुलिस स्टेशन के बाहर शिवसैनिकों ने भीड़ लगा दी है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर वहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
26 नवंबर को सीएम के खिलाफ कहे थे अपशब्द
भांडुप थाने के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवंबर 2023 को उपनगर भांडुप में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने एक सभा का आयोजन किया था. इसी कार्यक्रम के दौरान पूर्व मेयर दत्ता दलवी (Datta Dalvi) ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे. ऐसे में आज 29 नवंबर की सुबह को उनके आवास से मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत भी थाने पहुंचे थे.
पुलिस कोर्ट से लेगी रिमांड
दत्ता दलवी (Datta Dalvi) के खिलाफ भांडुप पुलिस ने आईपीसी की धारा 152 (ए), 153 (बी), 153 (बी), 153 (ए) (1) सी, 294, 504, 505 (1) (सी) के तहत मामला दर्ज किया था. अब जबकी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तो उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेशी के साथ इस मामले पर पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर चार्जशीट भी पेश कर सकती है. इसके लिए 26 नवंबर को आयोजित उस सभा के वीडियो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जिसमें दलवी ने सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले थे. इसकी फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है.
कौन हैं दत्ता दलवी?
मुंबई के पूर्व मेयर दत्ता दलवी (Datta Dalvi) ने मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वे उद्धव ठाकरे के काफी करीबी माने जाते हैं. BMC में जब BJP और शिवसेना का कब्जा था, उसी दौरान दत्ता दलवी (Datta Dalvi) मुंबई के मेयर बने थे. साल 2005 से साल 2007 तक वो मेयर के पद पर रहे थे. राजनीति में वो काफी समय से सक्रिय हैं. कई बार वो BMC के पार्षद के पद पर भी रह चुके हैं. जबसे शिवसेना का विभाजन हुआ, उसके बाद से वो उद्धव ठाकरे के साथ हैं.