अपनी फिटनेस के चलते आये दिन सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की गणपति बप्पा में गहरी आस्था है. वे गणेश चतुर्थी पर हर साल अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करती हैं. इस साल उनके घर डेढ़ दिन के लिए गणपति बप्पा विराजमान थे. हर साल की तरफ इस बार भी शिल्पा शेट्टी ने नाच गाकर बप्पा को विदा किया. इस खास मौके पर शिल्पा ने नासिक के ऑल-गर्ल ढोल बैंड पर जमकर ठुमके लगाए. वहीं बप्पा के विसर्जन के दौरान उनके पति राज कुंद्रा ने मास्क पहनकर एंट्री की. जैसे ही उन्होंने विसर्जन में एंट्री ली, शिल्पा भी उन्हें देखकर हैरान हो गईं. दरअसल, राज कुंद्रा ने जो मास्क पहना था, उसपर शिल्पा की अपकमिंग फिल्म ‘सुखी’ लिखा हुआ नजर आ रहा था.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘सुखी’ के लिए तैयार हैं, जो सोनल जोशी द्वारा निर्देशित है. इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा ने किया है. फिल्म में प्रभावशाली कलाकारों की टोली है, जिसमें अमित साध, चैतन्य चौधरी, किरण कुमार, कुशा कपिला और अन्य शामिल हैं. फैंस 22 सितंबर को सिनेमाघरों में इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा शिल्पा रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में फर्स्ट फीमेल ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. साथ ही उनके पास ‘केडी’ नामक एक कन्नड़ फिल्म भी है.