नालासोपारा में एक ज्वैलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने 15-16 मई की रात नकोड़ा ज्वैलर्स में सेंध लगाकर 15.27 लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए थे।
CCTV फुटेज से मिला सुराग
चोरी और घरों में सेंधमारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस मामले की समानांतर जांच शुरू की थी। क्राइम ब्रांच की टीम को मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों और भागने के रास्तों से मिले फुटेज से कुछ अहम सुराग मिले।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
इन्फॉर्मर की सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान मोहम्मद शाहिद अलाउद्दीन खान (44), शंकर मंजू गौड़ा (49) और शम्शुद दोहा रईस कुरैशी (33) के रूप में हुई है।
गिरोह के पास से क्या मिला?
पुलिस ने इनके पास से शटर तोड़ने के औजार, मोबाइल फोन और एक बोलेरो जीप भी बरामद की है। ये गिरोह अलग-अलग नंबर प्लेट लगाकर इस जीप से घूमता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था।
गिरोह ने और कहां की थीं चोरियां?
इस गिरोह ने मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, भिवंडी और कर्नाटक में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: घाटकोपर होर्डिंग हादसा: रेलवे ACP ने कहा, ‘सुपीरियर के आदेश पर दिए थे परमिशन के आदेश’