मुंबई

घाटकोपर हादसे का आरोपी भावेश भिंडे 26 मई तक पुलिस हिरासत में

भावेश भिंडे
Image Source - Web
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे के आरोपी भावेश भिंडे को मुंबई की एक अदालत ने 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि भावेश भिंडे, विज्ञापन कंपनी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जिसने घाटकोपर में वो विशाल होर्डिंग लगाया था, जिसके गिरने की वजह से 16 लोगों की टली गई थी।
क्या है पूरा मामला?
13 मई को घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर एक बड़ा होर्डिंग गिर गया था, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद भावेश भिंडे फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने भावेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया और मुंबई लाया गया, और उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने अदालत से भावेश भिंडे की 14 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने उन्हें 26 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

You may also like