फाइनेंस

गिफ्ट सिटी में विदेशी ब्रोकर्स को बड़ी राहत, अब घर बैठे कर सकेंगे ट्रेडिंग

गिफ्ट सिटी में विदेशी ब्रोकर्स को बड़ी राहत, अब घर बैठे कर सकेंगे ट्रेडिंग

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने एक बड़ा फ़ैसला लिया है, जिससे गिफ्ट सिटी इंटरनेशनल फाइनेंसियल सेंटर (Gift IFSC) में ट्रेडिंग बढ़ने की उम्मीद है। IFSCA ने विदेशी स्टॉक ब्रोकरिंग फर्मों को Gift IFSC एक्सचेंज में बिना वहां मौजूद रहे रिमोट ट्रेडिंग की अनुमति दे दी है।

इसका मतलब यह हुआ कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर जैसे देशों की ब्रोकरेज फर्में अब बिना गिफ्ट सिटी में ऑफिस खोले वहां के स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकेंगी। पहले इसके लिए वहां फिजिकल मौजूदगी ज़रूरी थी। सिंगापुर, जापान, इज़राइल जैसे देशों में पहले से ही रिमोट ब्रोकरेज की सुविधा है।

NSE IX के मैनेजिंग डायरेक्टर वी बालासुब्रमण्यम ने इसे ‘गेम-चेंजर’ करार दिया है। उनका कहना है कि इससे गिफ्ट सिटी एक्सचेंज सही मायने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक्सचेंज बन जाएगा। इस फ़ैसले का कई बड़ी ग्लोबल ब्रोकरिंग फर्में फायदा उठा सकती हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस फ़ैसले से गिफ्ट सिटी में कारोबार बढ़ेगा और विदेशी निवेश भी आएगा। भारत की छवि एक निवेशक-अनुकूल देश के रूप में और मज़बूत होगी। हालांकि, इस सुविधा का फायदा हांगकांग, चीन और ब्रिटिश क्षेत्रों की कंपनियां नहीं उठा सकेंगी।

IFSCA ने बताया है कि जिन देशों के 20 स्टॉक एक्सचेंज की कंपनियां इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगी, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, सिंगापुर, ताइवान आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- विंडफॉल टैक्स बढ़ने से ONGC, ऑयल इंडिया के शेयरों में गिरावट

You may also like