मुंबई

अटल सेतू की दर्दनाक घटना! महिला डॉक्टर ने लगाई समुद्र में छलांग, जान देने की कोशिश

अटल सेतू की दर्दनाक घटना! महिला डॉक्टर ने लगाई समुद्र में छलांग, जान देने की कोशिश

मुंबई के चर्चित अटल सेतू से एक बेहद दुखद खबर है। 43 साल की किंजल शाह, जो कि एक डॉक्टर थीं, उन्होंने रविवार को समुद्र में कूदकर जान देने की कोशिश की। खबर है कि वो पिछले 10 सालों से डिप्रेशन की बीमारी से लड़ रही थीं और इसी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।

डॉ. किंजल दादर इलाके की रहने वाली थीं। रविवार की सुबह, वो ये कहकर घर से निकलीं कि उन्हें काम पर जाना है। मगर उनकी मंजिल अटल सेतू थी। वहां उन्होंने सीधे समुद्र में छलांग लगा दी। काफी देर बाद जब वो घर नहीं पहुंचीं तो परिवार वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। थोड़ी पूछताछ में ये बात सामने आई कि वो अटल सेतू की तरफ गई थीं। उनका एक सुसाइड नोट भी मिला है जिससे पता चलता है कि उन्होंने जानबूझकर ये कदम उठाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को ढूंढने की कोशिश जारी है। डॉ. किंजल के परिवार वाले इस घटना से सदमे में हैं। इस घटना ने एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य (mental health) की अहमियत को सबके सामने ला दिया है। डिप्रेशन जैसी बीमारी के लिए अगर सही इलाज न मिले तो इसके नतीजे बहुत बुरे हो सकते हैं। साथ ही, लोग ये सवाल भी उठा रहे हैं कि अटल सेतू पर सुरक्षा के क्या इंतज़ाम हैं? क्या ऐसे हादसों को रोका नहीं जा सकता?

यह भी पढ़ें- ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा की ‘कैट वाली लाइफ’ हुई खत्म, फर्जी एनकाउंटर कांड में कोर्ट से मिली बड़ी सज़ा

You may also like