महाराष्ट्र

शिवसेना नेता को लेने जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, Live वीडियो आया सामने

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Image Source - Web

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां शिवसेना नेता सुषमा अंधारे को लेने जा रहा एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्घटाग्रस्त हो गया। शुक्रवार को अधिकारियों के द्वारा ये जानकारी साझा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात स्थान पर हेलिकॉप्टर को लैंडिंग कराने की कोशिश की जा रही थी, तभी वो संतुलन खो बैठा और खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त आ रही तेज आवाज ने आस पास के लोगों को भी काफी चौकन्ना कर दिया था।

हालांकि अच्छी बात ये रही कि दुर्घटना से पहले पायलट हेलिकॉप्टर से कूदकर खुद को बचाने में कामयाब रहा। पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इस दुर्घटना की वजह से शिवसेना नेता सुषमा अंधारे को चुनाव प्रचार के लिए एक कार से जाना पड़ा। वहीं अभिषेक पांडे ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यहां देखें हेलिकटप्टर के दुर्घटना का वीडियो – 

You may also like