मुंबई के पॉश इलाकों में अक्सर घरों में काम करने वाले नौकर-चाकर ही चोरी जैसी वारदातों में शामिल होते हैं। पर नेपियन सी रोड पर जो हुआ, वो तो और भी सनसनीखेज है! एक बुजुर्ग महिला, ज्योति शाह का उनके ही घर में गला घोंटकर मर्डर हो गया, और हत्यारा था उनका नया नौकर!
ज्योति के पति, मुकेश शाह, साउथ मुंबई में एक फाइव-स्टार होटल में ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं। इसी सोमवार को उन्होंने एक 19 साल के लड़के, कन्हैया कुमार पंडित को घर के काम के लिए नौकर रखा था। पर मंगलवार तक इस लड़के का लालच जाग गया, और उसने ज्योति का मर्डर करके घर लूटने की प्लानिंग कर ली। कितना बेशर्म और हैवान है ये लड़का!
घर में CCTV कैमरे लगे थे, जिनसे सब साफ हो गया। मंगलवार को दोपहर में ज्योति किचन में नौकर के साथ दिखाई दी, फिर कोई कुरियर लेने बेडरूम चली गई। ये कन्हैया भी थोड़ी देर बाद बेडरूम में गया, और फिर वहां से सीधे अपना सामान लेकर फरार हो गया! शाम तक जब ज्योति का कोई पता नहीं चला, तो शक होने पर मुकेश शाह ने पुलिस को बुलाया।
पुलिस ने फौरन CCTV फुटेज खंगाली, और इस लड़के की तस्वीरें लेकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पहुंची। पर ये शातिर कन्हैया वहां जाने के बजाय पास के रेलवे यार्ड में छुप गया, और रातभर एक ट्रेन में गुज़ार दी। अगली सुबह बिहार जाने वाली ट्रेन पकड़ ली!
इगतपुरी स्टेशन पर इसने किसी यात्री का फोन लेकर अपने बाप को, जो पास की बिल्डिंग में चौकीदार है, फोन किया। किस्मत देखो, उसका बाप उसी समय पुलिस के सवालों का जवाब दे रहा था। पुलिस ने फटाफट उस फोन को ट्रेस किया, और जलगांव पुलिस को खबर कर दी। जलगांव के पुलिसवालों ने उस ट्रेन के हर डब्बे को खंगाला, और भूसावल जंक्शन पर इस कातिल को धर दबोचा!
अमीर लोगों के घरों में पुलिस को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। अपने घर में नए-नए आदमियों को लेने से पहले उनका पूरा बैकग्राउंड चेक करना बहुत जरूरी है। आजकल तो अपराधियों के दिमाग में क्या चल रहा है, कहना मुश्किल है! कितनी बुरी तरह मारी गई वो बेचारी ज्योति शाह…उस कन्हैया को तो फांसी की सजा मिलनी चाहिए।