महाराष्ट्र

‘अवैध बांग्लादेशी को भारत से निकालना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत शेख हसीना से होनी चाहिए’, जानें संजय राऊत ने क्यों कहा ऐसा

संजय राऊत
Image Source - Web

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस घटना के आरोपी के अवैध बांग्लादेशी निकलने की खबर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखे प्रहार किए हैं।

संजय राऊत ने मीडिया से बात करते हुए अपने एक बयान में कहा कि भारत में रह रहे सभी अवैध बांग्लादेशियों को देश से बाहर किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इस प्रक्रिया की शुरुआत शेख हसीना से होनी चाहिए, जिन्हें शरण दी गई है। उन्होंने कहा, “बीजेपी वाले दावा कर रहे हैं कि ये हमला एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है। एक अभिनेता पर हमला हुआ है, लेकिन जनता को सच बताया जाना चाहिए। अगर आरोपी बांग्लादेशी है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।”

“अमित शाह जिम्मेदार, देना चाहिए इस्तीफा”
संजय राऊत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ये गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है कि देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई हो। राउत ने कहा, “अगर ये हमला एक अंतरराष्ट्रीय साजिश है, तो गृह मंत्रालय इसे रोकने में क्यों नाकाम रहा? अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए।”

बीएमसी चुनाव का डर पैदा करने का आरोप
मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर भी संजय राऊत ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर डर का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने कहा, “जब हम संसद में बांग्लादेशियों के मुद्दे पर बात करना चाहते थे, तो बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों का हवाला देकर हमें रोक दिया। अब वही लोग इस मुद्दे को बीएमसी चुनाव के लिए भुना रहे हैं।”

गौरतलब है कि सैफ अली खान पर हुए हमले का मामला अब सिर्फ कानूनी नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां एक तरफ इस घटना ने अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे को हवा दी है, वहीं दूसरी तरफ ये मुंबई के आगामी बीएमसी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है। अब देखना ये होगा कि इस विवाद का अंत कहां जाकर होता है।

ये भी पढ़ें: बीड सरपंच हत्याकांड: जालना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार को दिखाए गए काले झंडे

You may also like