भारत की बड़ी फाइनेंस कंपनियों में से एक IIFL फाइनेंस इस समय नकदी की तंगी से जूझ रही है। RBI ने हाल ही में कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर कुछ गड़बड़ियों की वजह से रोक लगा दी थी। अब बैंक भी IIFL फाइनेंस को लोन देने में हिचकिचा रहे हैं, जिससे कंपनी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
IIFL फाइनेंस गोल्ड के बदले में आसानी से लोन देने के लिए जानी जाती है। लेकिन मार्च 2024 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी के कुछ गोल्ड लोन में गड़बड़ियों को पाया। इस वजह से RBI ने IIFL को नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी। इस रोक के चलते कंपनी कोई भी गोल्ड लोन नहीं बाँट पा रही है।
बैंकों ने मुँह फेर लिया
IIFL फाइनेंस के एक अधिकारी ने बताया कि RBI के आदेश के बाद से बैंक लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं। नई लोन लिमिट मंजूर नहीं हो रही हैं और जो पहले मंजूर हो चुकी हैं, उसमें से भी बैंक पैसा नहीं दे रहे। IIFL के बिजनेस पर इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है।
मुश्किल में IIFL
कंपनी को डर है कि इस सब का कुल कारोबार पर करीब 500 करोड़ रुपये का असर पड़ सकता है। दूसरी तरफ, नकदी की कमी से जूझ रही IIFL को अपने दूसरे बिजनेस भी चलाने हैं जिसके लिए पैसों की सख्त ज़रूरत है।
बैंकों का डर
सरकारी बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि वो इस मामले में अभी सावधानी बरत रहे हैं। जब तक RBI की रोक हट नहीं जाती, वो IIFL को कोई नया लोन नहीं देंगे। उनका डर ये भी है कि RBI से जुड़ी कोई जांच उनके ऊपर भी न आ जाए।
फिलहाल IIFL फाइनेंस के लिए हालात मुश्किल हैं। एक तरफ RBI की रोक, दूसरी तरफ बैंकों का साथ न मिलना – कंपनी के लिए ये दोहरी मार है। देखना ये होगा कि RBI की रोक कब तक रहती है और क्या बैंक दोबारा IIFL को लोन देना शुरू करते हैं।
IIFL फाइनेंस ने पैसा जुटाने के लिए कुछ कदम उठाए हैं। सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स इंडिया से कंपनी को मदद मिली है।
IIFL ने बॉन्ड भी जारी किए हैं और राइट इश्यू लाने की भी योजना बनाई है।