मनोरंजन

Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ का धमाकेदार हिंदी टीज़र हुआ रिलीज़, रोंगटे खड़े कर देगा ऋषभ शेट्टी का Look

Kantara
Kantara chapter 1 Teaser (Photo Credits: Youtube)

Kantara Chapter 1: 2022 में ‘कांतारा: ए लीजेंड’ (Kantara) रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने केवल भारत ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी  ज़बरदस्त बिज़नस किया था. किसने सोचा था कि एक कम बजट की रीज़नल फिल्म दुनिया में तहलका मचा देगी. फिल्म की स्टोरी लाइन, एक्टिंग, निर्देशन, लोकेशन सब कुछ कमाल का था. यही वजह थी कि फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों की भी खूब सराहना मिली थी. इसी क्रम में होम्बले फिल्म्स ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ फिल्म में एक और अध्याय जोड़ने की घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में फिम्ल के मेकर्स ने कन्नड़ में फिल्म का शानदार फर्स्ट लुक टीजर जारी किया था, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है.  टीज़र को 24 घंटों के भीतर ही 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ‘कांतारा: ए लीजेंड’ का हिंदी भाषा में फर्स्ट लुक टीजर जारी किया है.

Kantara

Kantara chapter 1 Teaser (Photo Credits: Youtube)

इस टीज़र को शेयर करते हुए होम्बले फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इन्स्टाग्राम अकाउंट में लिखा कि रोशनी…रोशनी मे तो सबको सब कुछ दिखता है. लेकिन ये रोशनी नहीं…..दर्शन है.
जो हो गया जो होने वाला है… वो सब कुछ दिखाने वाली रोशनी…दिख रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

ये भी पढ़ें: Main Atal Hoon: Pankaj Tripathi ने शेयर किया ‘मैं अटल हूं’ का दमदार पोस्टर

रिलीज़ हुए टीज़र में अभिनेता ऋषभ खतरनाक लुक में नज़र आ रहे हैं. वे एक हाथ में फरसा और दूसरे में त्रिशुल लिए हुए नज़र आ रहे हैं जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनका  किरदार बेहद दिलचस्प होने वाला है. टीज़र देख फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं. यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

You may also like