मनोरंजन

Main Atal Hoon: Pankaj Tripathi ने शेयर किया ‘मैं अटल हूं’ का दमदार पोस्टर

Main Atal Hoon
Main Atal Hoon Poster (Photo Credits: Instagram)

Main Atal Hoon: अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड़ने वाले बहुमुखी अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi ) जल्द ही अटल बिहारी वाजपेयी की असाधारण जीवन यात्रा पर बन रही बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) में अटल बिहारी के किरदार में नज़र आने वाले हैं.  यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Main Atal Hoon

Main Atal Hoon Poster (Photo Credits: Instagram)

आज फिल्म से पंकज त्रिपाठी का पहला लुक सामने आया है. जिसमें वे अटल बिहारी के किरदार में बखूबी जंच रहे हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर फिल्म के कुछ पोस्टर को शेयर किया. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ”सोने का दिल… इस्पात का आदमी… एक बहुमुखी कवि… नए भारत के पीछे दूरदर्शी.
श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी का गवाह बनें, #MainATALHoon 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में.”

ये भी पढ़ें: प्रभास ने फिल्म Animal के ट्रेलर को बताया ‘Extraordinary, mental’

पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित, “मैं अटल हूं” 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

You may also like