देश-विदेश

माउंट एवरेस्ट पर केन्याई पर्वतारोही की मौत, हिमालय की चोटी ने ली एक और जान

केन्याई पर्वतारोही की मौत
Image Source - Web

दुखद खबर: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर एक केन्याई पर्वतारोही की मौत हो गई है। उनका शव चोटी के पास पाया गया है।

क्या हुआ?
चेरुइयोट किरुई नाम के इस पर्वतारोही की मौत कैसे हुई, ये अभी साफ नहीं है। लेकिन उनके शव को बेस कैंप पर लाने में दिक्कत हो रही है क्योंकि इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी होती है।

क्या कहते हैं अधिकारी?
अधिकारियों के मुताबिक, इस सीज़न में 450 से ज्यादा पर्वतारोही ने नेपाल की तरफ से एवरेस्ट फतह किया है। दुर्भाग्य से, इसी सीज़न में तीन पर्वतारोहियों की मौत हो चुकी है और चार अभी भी लापता हैं।

कब चढ़ाई के लिए सबसे अच्छा समय?
एवरेस्ट और आसपास की हिमालय की चोटियों पर चढ़ाई का सबसे अच्छा समय अप्रैल और मई का होता है जब मौसम थोड़ा ठीक रहता है।

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील के लिए 100 फीट की छलांग, झारखंड के युवक की दर्दनाक मौत

You may also like