मुंबई

यूट्यूब वीडियो लाइक करने के चक्कर में गंवाए 5 लाख! ठगी का ये तरीका जानकर होश गंवा बैठेंगे आप

यूट्यूब वीडियो
Image Source - Web

आजकल ऑनलाइन कमाई के नाम पर ठगी का धंधा खूब चल रहा है। मुंबई के अनीकेश जैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूट्यूब वीडियो लाइक करने के बहाने उनसे पूरे साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए गए, पर पुलिस ने भी चालाकी दिखाई और पुणे से जाकर एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ब्रीज कैंडी इलाके में रहने वाले अनीकेश को वॉट्सऐप पर मैसेज आने लगे कि वो एक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियोज़ लाइक करें, इसके लिए उन्हें पैसे मिलेंगे। पहले तो थोड़े-बहुत पैसे आए भी, पर फिर उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में बताया गया कि ये सब शेयर मार्केट की तरह काम करता है। आप पैसे लगाएंगे, टास्क पूरे करेंगे और 15 मिनट में 30% मुनाफा होगा! नवंबर-दिसंबर में अनीकेश ने झांसे में आकर कुल 5.29 लाख डाल दिए। बस क्या था सब डूब गया।

अब उसे फोन आया एक लड़की का, नाम बताया – दिव्या सिंह। दिव्या ने कहा कि वो अपना नुकसान भर सकता है, पर एक काम करना होगा। उसके बताए अकाउंट में जो पैसा आए, वो भेजना होगा – बदले में मिलेगा 10% कमिशन! जल्दी-जल्दी में अनीकेश ने 17 लाख से ज़्यादा ट्रान्सफर कर दिए। अब अपना कमिशन मांगा तो…चुप्पी छा गई! तब समझ आया कि फंस गया है बेचारा। भागकर थाने पहुंचा और पुलिस ने मामला दर्ज किया।

यूट्यूब वीडियो लाइक करने के चक्कर में फंस गया बेचारा

जांंच में पता चला कि धोखाधड़ी का पैसा पुणे में गया है। पुलिस ने महेश मोहिते नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। अनीकेश के अकाउंट से महेश के पास 1.82 लाख गए थे, जिन्हें बरामद करने की कोशिश जारी है।

ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, जानिए क्या है गैंगस्टर्स से दुश्मनी की वजह?

You may also like