लखनऊ विधानसभा में भरा बारिश का पानी: उत्तर प्रदेश का लखनऊ इन दिनों भारी बिरिश के कहर से परेशान है। बारिश को लेकर लखनऊ में पहले से ही मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका था। और इसके साथ ही लोगों से अपील की गई थी कि वो घर से बाहर ना निकले। लातार हो रही तेज बारिश के कहर का अनुमान आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि लखनऊ के विधानसभा तक में बारिश का पानी घुस आया।
आलम ये हो गया कि बारिश के पानी को विधानसभा से निकालने के लिए मजदूरों को बाल्टी की मदद लेनी पड़ी। विधानसभा में रखे कई सामान पानी की वजह से भीग गए। न सिर्फ बाहर से पानी अंदर घुसा, बल्कि विधानभवन के छत से भी पानी लगातार टपक रहा था। जब वहां के मजदूरों से ये सवाल किया गया कि, क्या उन्होंने इससे पहले यहां का ऐसा मंजर कभी देखा था? तो उन मजदूरों ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा।
बतया जाता है कि जिस वक्त लखनऊ के विधानसभा में बारिश का पानी घुसा, उस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहीं मौजूद थे। पानी भर जाने की वजह से उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकलना पड़ा। पानी के तेज बहाव की वजह से विधानसभा के सचिवालय तक में पानी जा घुसा।
ना सिर्फ लखनऊ का विधानसभा, बल्कि लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए। नगर निगम सहित कई ऑफिसों में पानी घुस गया। सड़कों पर पानी का आलम बाढ जैसा लगा, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही पर बुरा असर देखने को मिला। खैर बारिश का मौसम है, क्या ही कह सकते हैं। कहीं पानी ज्यादा होकर कहर बरपा रहा है, तो कहीं पानी की कमी त्राहिमाम मचा रही है। ये कुदरत है साहब, इनकी मर्जी के आगे किसी की कहां कुछ चली है।
ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 150 लोगों की मौत, 90 से ज्यादा लापता