Maharashtra Covid-19 Update: देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना से पीड़ित दो मरीजों के मौत की खबर है, जबकि 87 नए मामले दर्ज होने की बात भी कही जा रही है. इस खबर ने महाराष्ट्र सहित देशभर के लोगों में चिंता का माहौल बना दिया है. अब तक तो लोगों के मन में कहीं न कहीं ये आश्वासन था, कि जिन्होंने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है, उन्हें कोविड के इस नए JN.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिस रफ्तार से देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वो दिलों में दहशत जरूर पैदा कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक विज्ञप्ति में बताया है कि मुंबई में कोविड के 19 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पुणे और सांगली जिले में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है. बता दें कि 26 दिसंबर को महाराष्ट्र में 37 कोरोना पीड़ितों की पुष्टि हुई थी. इस तरह साल 2020 से लेकर अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 81,72,287 हो गए हैं तथा कोविड से मृतकों की संख्या 1,48,566 हो गई है.
Maharashtra Covid-19 Update: गौरतलब है कि महाराष्ट्र में साल 2023 के दिसंबर महीने के 14 से लेकर 20 तारीख के बीच कोविड के कुल 46 मामलों की पुष्टि की गई थी, तो वहीं 21 से 27 दिसंबर के बीच कोरोना पीड़ितों के 267 नए मामलों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Metro: एक महीने के अंदर 4 लाख यात्रियों ने किया सफर, नागरिकों से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
बता दें कि महाराष्ट्र् में ओमिक्रोन के नए JN.1 सब वेरिएंट के कुल 10 मामले अब तक मिल चुके हैं, जिनमें से 5 ठाणे शहर में, 2 पुणे में और एक-एक मामला अकोला शहर तथा सिंधुदुर्ग जिलों में मिला है. फिलहाल ओमिक्रोन का जो वेरिएंट सबसे ज्यादा फैला हुआ है, वो है ‘एक्सबीबी.1.16’ इस सब वेरिएंट से कुल 1972 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस सब वेरिएंट की वजह से अब तक 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मंगलवार शाम, यानी 26 दिसंबर की शाम से 10,864 नमूनों में कोरोना वायरस की जांच की गई है. (Maharashtra Covid-19 Update)
ये भी देखें: Mumbai News: मुंबई में दूर होगी पानी की परेशानी, BMC का नया प्लान जानकर खुशी झूम उठेंगे आप































