महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। बाढ़ से फसलों, खेत और जीवनावश्यक वस्तुओं के नुकसान के कारण, इस प्राकृतिक आपदा ने कई जिलों में बहुत मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है।
इस स्थिति में श्रीसिद्धिवनायक मंदिर न्यास के अध्यक्ष, राज्य मंत्री, श्री सदानंद सरवणकर, कोषाध्यक्ष, आचार्य पवन त्रिपाठी के साथ ही सभी माननीय ट्रस्टियों ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में इसने 10 करोड़ रुपए की राशि देने का फैसला किया है।
श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास इससे पहले भी 26 जुलाई 2005 की भारी बारिश के कारण आपदा पीड़ितों को, 26 नवंबर 2008 में आतंकी हमले में शहीदों के परिवारों को, सन 2013 में महाराष्ट्र के अकाल पीड़ितों को, सन 2014 में मालिन दुर्घटना के पीड़ितों को, सन 2019 में चिपलुन तालुका के टिवरे गांव में बांध टूट जाने से पीड़ित नागरिकों तथा 2019 में पुलवामा में आतंकवादियों के हमले से शहीद हुए वीरों के परिवारों की समय समय पर आर्थिक मदद कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह किया है।
न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के अनुसार राज्य की अन्य संस्थाओं को संगठनों को महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आकर , मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सतारा: ओमनी ड्राइवर की लापरवाही ने मचाई तबाही, दो लोगों को कुचला