Maharashtra News: मुंबई से नागपुर के बीच तैयार हो रहे समृद्धि महामार्ग पर यात्री सुविधाओं के लिए एक कंपनी का चयन किया गया है. महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) ने इस कंपनी को पूरे हाइवे के 16 स्थानों पर सुविधाएं विकसित करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है.
एमएसआरडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कंपनी को प्रत्येक स्थान पर 4 से 5 हेक्टेयर जमीन लीज पर दी जाएगी. कंपनी को अपने खर्च पर वहां सुविधाएं विकसित करनी होंगी. इन सुविधाओं में होटल, रेस्तरां, फूड प्लाजा, टॉयलेट, पेट्रोल पंप, और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी.
गौरतलब है कि एमएसआरडीसी ने अगले महीने समृद्धि महामार्ग के 25 किलोमीटर और मार्ग को वाहनों के लिए खोलने का भी निर्णय लिया है. 25 किलोमीटर का मार्ग खुलने के बाद देश का सबसे हाइटेक हाइवे इगतपुरी तक पहुंच जाएगा. (Maharashtra News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: ठाणे-रेलवे ने पुल के शुभारंभ के साथ की नई ऐरोली-कलवा लाइन बिछाने की शुरुआत
समृद्धि महामार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण हाइवे पर यात्री सुविधाओं का अभाव भी माना जा रहा है. सुविधाओं के अभाव के कारण वाहन चालकों को मजबूरन लंबी दूरी तक लगातार गाड़ी चलाना पड़ रहा है. लगातार गाड़ी चलाने के कारण चालक हाइवे सम्मोहन से ग्रसित हो कर लेन कटिंग और ओवर स्पीडिंग जैसी गलती कर रहे हैं. नतीजतन रोड ऐक्सिडेंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
हाइवे के करीब सुविधाएं विकसित होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इससे हादसों पर भी अंकुश लग सकेगा. (Maharashtra News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द ही 10 ओपन डेक बसें खरीदेगा BEST