Maharashtra News: स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने महाराष्ट्र के स्कूलों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिसने दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए राहत की सांस देने का काम किया है. दीपक केसरकर ने कहा कि आगामी शैक्षणिक वर्ष से दूसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए सुबह 9 बजे के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. जल्द इस संबंध में फाइनल डिसीजन लिया जाएगा. ये फैसला इसलिए लिया जा रहा है, ताकि बच्चों की नींद अच्छे से पूरी हो सके.
गौरतलब है कि बदलते जीवनशैली की वजह से आज के समय में कम बच्चे ही ऐसे होते हैं, जो रात को जल्दी सो पाते हैं, लेकिन स्कूल जल्दी होने की वजह से मासूमों को बिना नींद पूरी किए ही सुबह जल्दी उठना पड़ता है, जिसकी वजह से उनकी नींद ठीक से पूरी नहीं हो पाती है. इसी वजह से कुछ दिनों पहले ही राज्यपाल ने शिक्षा विभाग को ये सुझाव दिया था, कि सरकार को अपने स्कूलों को देर से खोलने पर विचार करना चाहिए. राज्यपाल का ये विचार महाराष्ट्र सरकार को भी पसंद आया. चुकी इस निर्णय को अकेले लेना सही नहीं रहेगा, इस वजह से विशेषज्ञों की एक समिती का गठन किया गया है, जो इस बात पर रिपोर्ट तैयार करेगी कि बच्चों के लिए ये फैसला कितना सही होगा. इसके बाद ही इस निर्णय पर पूरी तरह से मुहर लगाई जाएगी. (Maharashtra News)
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai: 26 दिसंबर से दो महीने तक बंद रहेगा सानपाड़ा अंडरपास, मरम्मत का कार्य होगा शुरू
हालांकि शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने ये सुनिश्चित किया है कि अगले शैक्षणिक वर्ष से इसपर अमल करने की शुरुआत कर दी जाएगी. यानी की दूसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए सुबह को 9 बजे के बाद से ही स्कूल खोले जाएंगे. ऐसा करने से यकीनन बच्चों को पर्याप्त नींद मिल पाएगी और वो बिना किसी परेशानी के अच्छे से पढ़ाई कर पाएंगे. (Maharashtra News)
ये भी पढ़ें: Mumbai: शहर को 2024 के अंत तक मिलेगा नया Family Court, परिसर में होगा नर्सिंग रूम