Maharashtra News: महाराष्ट्र के पनवेल में रहने वाले सुमित अकोटकर ने अयोध्या में श्री राम लला के मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा से एक पहले एक ऐसा कारनामा किया है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है. दरअसल सुमित अकोटकर ने लगातार 3 महीने की कड़ी मेहनत से 2.5 लाख से अधिक कड़घान्य से भगवान श्री राम की तस्वीर बनाई है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लगती है.
अपने इस अद्वीतिय कार्य से सुमित ने इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉड बनाया है, जिसकी खुशी उनके पूरे इकाले में देखी जा रही है. इतिहास में नाम दर्ज करके उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार वालों का, बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है.
सुमित अकोटकर के द्वारा बनाई गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की इस कलाकृति का आकार 7 फिट बाय 5 फिट है. ये कलाकृति हर किसी के लिए प्रेरणा का काम कर रही है. सुमित अपने इस कला और अचीवमेंट के जरिये लोगों को ये मैसेज देने का काम कर रहे हैं, कि अगर इंसान में कुछ करने की चाहत हो, तो वो अपनी सारी जिम्मेदारियों को निभाते हुए भी अपने सपने को साकार कर सकता है.
बता दें कि सुमित अकोटकर पेशे से एक ग्राफिक डिजाइनर हैं. ऐसे में उन्हें रोजाना करीब 9 घंटे काम करने होतें है, लेकिन इन सबके बावजूद समय निकालकर अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत किया और ब्रावो वर्ल्ड रिकॉड्स के प्रसिद्ध इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया. इस कलाकृति के लिए महाराष्ट्र के सुमित को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है. उनके इस शानदार अचीवमेंट पर ऑन टीवी भी उन्हें हार्दिक बधाई देता है. (Maharashtra News)
बता दें कि सुमित अकोटकर ने अपनी इस खुशी को हमारे साथ भी साझा किया है. उनके साथ हमने एक छोटा सा इंटरव्यू किया था, जिसे आप हमारे यू ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं –