मुंबई

Maharashtra ONTV News: बोर्ड परीक्षाओं की व्यापक तैयारी, नकल पर रहेगी 8 उड़नदस्तों की नजर

Maharashtra ONTV News
Image Source - Web

Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। चंद्रपुर जिले में 12वीं कक्षा के लिए कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां लगभग 28,733 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, 10वीं कक्षा के लिए 124 परीक्षा केंद्र होंगे और विद्यार्थियों की संख्या 28,266 है।

परीक्षा को सुचारू, तनाव मुक्त माहौल में संपन्न कराने और किसी भी प्रकार की नकल की गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी विनय गौड़ा जी.सी. की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता समिति ने स्थिति की समीक्षा की है। नकल रोकने के लिए कुल 8 उड़न दस्तों का गठन किया गया है, जो समय-समय पर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। (Maharashtra ONTV News)

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉनसन, जिला पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु आदि अधिकारी उपस्थित थे। परीक्षा अवधि के दौरान जिला और तहसील स्तर के अधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों का सतत् दौरा और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला व तहसील स्तरीय दक्षता समिति में ये अधिकारी होंगे शामिल:

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला शल्य चिकित्सक, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षाधिकारी (प्राथ.), शिक्षाधिकारी (योजना), तथा शिक्षाधिकारी (माध्य.) (Maharashtra ONTV News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खोले जाएंगे माताओं के लिए स्तनपान कक्ष

You may also like