Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल एशियाई विकास बैंक ने इन अस्पतालों और कॉलेजों के कायाकल्प के लिए 4000 करोड़ रुपये का लोन एक्सेप्ट किया है।
हाइलाइट्स –
बता दें कि इसके पहले चरण में 1200 करोड़ रुपये का लोन एक्सेप्ट किया गया है।
धाराशीव में 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा।
परभणी, अलीबाग, सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर में भी जिला अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा।
जानें विस्तार से –
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और एशियाई विकास बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने धाराशीव में 500 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को धाराशीव में जिला अस्पताल बनाने के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: सरकारी प्रमाणपत्र खोने की चिंता खत्म करेगा ‘गोल्डन रिकॉर्ड’, सारा डेटा होगा सेफ
परभणी में एक जिला अस्पताल के निर्माण का मामला भी विचाराधीन है। अलीबाग में निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सिंधुदुर्ग और कोल्हापुर के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि, “धाराशीव जिले में सुविधायुक्त अस्पताल के निर्माण से इस क्षेत्र एवं आस-पास के जिलों के मरीजों को काफी लाभ होगा तथा चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को भी इसका फायदा मिलेगा।”
ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: मुंबई में आग लगने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए फायर ऑडिट हुआ अनिवार्य