Mahashraman Kirti Gatha: महान आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव के उपलक्ष्य में, आचार्य प्रवर के विभिन्न जीवन प्रसंगों, व्यक्तित्व-कर्तृत्व और अहिंसा यात्रा को आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से ‘महाश्रमण कीतिगाथा’ के रूप में प्रदर्शित करने का ऐतिहासिक निर्माण कार्य संपन्न हुआ. इस कार्य में ONTV Transit Media के CEO तरुण पुगलिया को उनके सहयोग और सराहनीय कार्य के लिए 28 जनवरी 2024 को जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की ओर से सम्मानित किया गया.
जानकारी हो कि महाश्रमण कीर्ति गाथा एक विशेष प्रकार का ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति है, जिसमें आचार्य प्रवर के जीवन के अनेक पहलुओं को उनकी आवाज में सुनाया गया है. इसमें उनके बचपन, शिक्षा, दीक्षा, गुरुभक्ति, शिष्यों के प्रति प्रेम, सामाजिक सेवा, धर्म प्रचार, अहिंसा का संदेश, विश्व शांति और समरसता के लिए प्रयास आदि को शामिल किया गया है. इसके अलावा, उनके द्वारा रचित गीत, कविता, श्लोक, सूत्र, उपदेश और अन्य ग्रंथों के अंश भी इसमें सम्मिलित हैं.
इस प्रस्तुति को आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से बनाया गया है, जिसमें डिजिटल आर्ट, एनीमेशन, ग्राफिक्स, साउंड इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूजिक आदि का उपयोग किया गया है. इसका उद्देश्य आचार्य प्रवर के जीवन को एक नए और रोचक तरीके से दर्शाना है, ताकि उनके द्वारा दिए गए आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.
गौरतलब है कि महाश्रमण कीर्ति गाथा का प्रदर्शन दीक्षा कल्याण महोत्सव के दौरान मुंबई के विभिन्न स्थानों पर किया गया है, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को बनाने में आदरणीय तरुण पुगलिया का भी काफी अहम योगदान रहा है, जिसके लिए जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा है कि, “आपके सहयोग से ये संभव हुआ है कि आचार्य प्रवर के जीवन की एक अनूठी कहानी को विश्व के सामने रखा जा सके.”
इसके साथ ही जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा की ओर से ये भी कहा गया कि, ” हम आपके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं, और आपसे आशा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम को अपने परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ शेयर करेंगे, ताकि आचार्य प्रवर के जीवन की प्रेरणा और संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. (Mahashraman Kirti Gatha)
श्री तरुण पुगलिया, मुंबई
“आचार्य महाश्रमण दीक्षा कल्याण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आचार्य प्रवर के विभिन्न जीवन प्रसंगों, व्यक्तित्व-कर्तृत्व एवं अहिंसा यात्रा को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से ‘महाश्रमण कीर्ति गाथा’ के रूप में प्रदर्शित करने का ऐतिहासिक निर्माण कार्य संपन्न हुआ. इस कार्य में आपका भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ, इस हेतु जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा आपके प्रति सम्मान प्रदर्शित कर हर्ष का अनुभव कर रही है.”
‘संस्था शिरोमणि’
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा