मनोरंजन

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए वेजिटेरियन से नॉन वेजिटेरियन बनीं मानुषी छिल्लर, पढ़ें पूरी कहानी

मानुषी छिल्लर
Image Source - Instagram

बचपन से शाकाहारी रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए अपना आहार बदला और नॉन-वेजिटेरियन बन गईं। फिल्म में अपने किरदार की ज़रूरतों के हिसाब से मानुषी ने ये बदलाव किया है।

कभी-कभी अभिनेताओं को किसी फ़िल्म के लिए काफ़ी शारीरिक बदलाव करने पड़ते हैं और कई बार तो उन्हें अपनी पूरी ज़िंदगी की खाने-पीने की आदतें भी बदलनी पड़ती हैं। ज़ूम टीवी से बात करते हुए मानुषी ने बताया, “मैं हमेशा से शाकाहारी रही हूं और मैंने हमेशा यही सोचा था कि मैं कभी मांसाहार नहीं कर पाऊंगी। लेकिन फिर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम करने का मौका मिला।”

मानुषी ने आगे बताया कि कैसे इस दौरान उनका वज़न कम हो गया था और उनके पिता, जो एक डॉक्टर हैं, ने उन्हें मांसाहारी भोजन अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा कि मुझे कुछ ऐसा दें जो चिकन जैसा न लगे। वो मेज पर बैठे रहते थे और जब तक मैं पूरा खाना खत्म नहीं कर लेती, मेरी निगरानी करते थे।”

मानुषी ने ये भी खुलासा किया कि इससे उन्हें फ़िल्म की विदेशों में शूटिंग के दौरान मदद मिली। उन्होंने बताया कि जॉर्डन, स्कॉटलैंड और लंदन जैसे स्थानों पर बहुत ज़्यादा शाकाहारी विकल्प नहीं थे, जिस वजह से मांस प्रोटीन का सबसे आसान स्रोत बन गया।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में मानुषी छिल्लर की जोड़ी अक्षय कुमार के साथ है। बॉक्स ऑफिस पर इस फ़िल्म को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।

ये भी पढ़ें: “मेरी पहली फिल्म बेकार थी!” आयुष शर्मा ने खुलकर की बात, सलमान खान के परिवार पर भी बोले

You may also like