मुंबई

Maratha Reservation: जरांगे-पाटील ने 15 फरवरी तक विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, भुजबल पर साधा निशाना

Maratha Reservation
Image Source - Web

Maratha Reservation: मराठा आरक्षण आंदोलनकर्ता मनोज जरांगे-पाटील ने राज्य सरकार से मांग की है कि मराठा आरक्षण का अध्यादेश पारित करने के लिए 15 फरवरी तक विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे 10 फरवरी से आमरण अनशन शुरू करेंगे।

जरांगे-पाटील ने राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि ये पर्याप्त नहीं है। पाटिल का कहना है कि मराठा आरक्षण कानून पारित करने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाना जरूरी है। इसके साथ ही जारांगे पाटिल ने राज्य सरकार में मंत्री और ओबीसी नेता छगन भुजबल पर निशाना साधते हुए कहा कि भुजबल ओबीसी भाईयों को गुमराह कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें जेल जाने का डर है। (Maratha Reservation)

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जरांगे-पाटील ने कहा कि मराठा आरक्षण की लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। अगर कोई और समाज होता तो मुंबई में अराजकता फैल जाती। उधर, शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय गायकवाड ने अपनी ही सरकार के मंत्री छगन भुजबल पर विवादास्पद बयान दिया है। ओबीसी कोटे से मराठा आरक्षण देने का विरोध कर रहे मंत्री भुजबल को लेकर गायकवाड ने कहा कि, भुजबल सरकार में शामिल होते हुए भी मराठा समुदाय के खिलाफ रुख अपनाकर मुख्यमंत्री का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: मुंबई में टीबी रोगियों की संख्या में वृद्धि, केंद्र सरकार की योजना पर सवाल

संजय गायकवाड ने आगे कहा कि, मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि भुजबल को लात मारकर मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएं। गायकवाड के बयान पर राकांपा (अजित) प्रवक्ता संजय तटकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम विधायक गायकवाड के इस बयान की निंदा करते हैं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग करते हैं कि इस तरह के बयान देने वालों पर कार्रवाई की जाए। (Maratha Reservation)

मुख्य बिंदु:

जरांगे-पाटील ने 15 फरवरी तक विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। जरांगे-पाटील ने भुजबल पर ओबीसी भाईयों को गुमराह करने का आरोप लगाया। गायकवाड ने भुजबल को मंत्रिमंडल से बाहर निकालने की मांग की। राकांपा (अजित) ने गायकवाड के बयान की निंदा की। (Maratha Reservation)

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News News: स्कूली शिक्षा विभाग ने की महाविद्यालयों में पढ़ने वाले हर बालिग छात्र को मतदाता बनाने की पहल

You may also like