मुंबई के डोंबिवली इलाके में एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक दो वर्षीय बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, लेकिन एक युवक की बहादुरी और तत्परता ने बच्चे की जान बचा ली। ये घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
क्या है पूरा मामला?
रविवार सुबह डोंबिवली के देवीचापाड़ा इलाके में 13 मंजिली इमारत के तीसरे मंजिल पर खेलते हुए एक दो वर्षीय बच्चा बालकनी से नीचे गिर गया। इस डरावनी स्थिति में, उसी इमारत में रहने वाले भावेश म्हात्रे ने बच्चे को गिरते हुए देख लिया, और वो बच्चे को कैच कर पकड़ने की कोशिश में दौड़े, हालांकि वो बच्चे को अपने हाथ में पकड़ नहीं पाए और वो बच्चा उनके पैर से टकराते हुए जमीन पर गिर गया। यहां चमत्कार और खुशी की बात ये है कि दो साल का वो मासूम भगवान की कृपा से सुरक्षित है।
सीसीटीवी फुटेज ने मचाई हलचल
पूरी घटना इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इनमें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं। लगभग 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच्चे का सुरक्षित रहना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि कैसे कोई मां-बाप अपने छोटे से बच्चे को अकेले बालकनी में खेलने के लिए छोड़ सकता है, और वो भी उस बालकनी में जो बच्चे के लिए सुरक्षित ही नहीं है? दूसरा सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या उस 13 मंजिल के ऊंची इमारत की बालकनी को बनाने में सुरक्षा का इतना भी ध्यान नहीं रखा गया है कि कोई बच्चा आसानी गिर सके और उसकी जान पर बन आए?
ये भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: लाडली बहनों को सातवीं किस्त का भुगतान शुरू, पहले दिन 1 करोड़ 10 लाख लाभार्थियों को मिला पैसा