बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक (Helena Luke) ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इसकी जानकारी फेमस डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये दी है। मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर 2024 को हेलेना ल्यूक का निधन अमेरिका में हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से हेलेना यूएस में रह रही थीं और कई दिनों से बीमार चल रही थीं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने डॉक्टर को नहीं दिखाया। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उनके आखिरी वक्त में उनके साथ कौन-कौ था व उनकी देखभाल कौन कर रहा था।
मौत से पहले लिखा ऐसा पोस्ट
अब हेलेना ल्यूक (Helena Luke) की मौत के बाद उनका आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “बहुत अजीब लग रहा है और इसकी वजह समझ नहीं आ रही है।” ऐसे में अब हेलेना के जानने वाले इस पोस्ट पर अफसोस जता रहे हैं कि अगर उन्हें उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था तो उन्होंने डॉक्टर से संपर्क क्यों नहीं किया।
कैसे मिले थे मिथुन और हेलेना?
हेलेना ल्यूक (Helena Luke) एक एक्ट्रेस और मॉडल थीं। बताया जाता है कि जब मिथुन चक्रवर्ती का एक्ट्रेस सारिका के साथ ब्रेकअप हुआ था, तब उसी दौरान उनकी मुलाकात हेलेना ल्यूक से हुई थी। दोनों को ही एक-दूसरे से पहली ही नजर में प्यार हो गया था और बिना वक्त गंवाए दोनों ने शादी भी कर ली। ये उन दिनों की बात है, जब मिथुन चक्रवर्ती अपने करियर के टॉप पर थे। दोनों ने साल 1979 में शादी कर ली, लेकिन महज 4 महीने के बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया था। इसके बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी कर ली थी।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं हेलेना
जहां तक हेलेना ल्यूक (Helena Luke) के फिल्मी करियर की बात है तो उन्होंने सिर्फ 9 फिल्मों में ही काम किया था। उन्हीं पिल्मों में से एक थी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘मर्द’, जिसमें हेलेना ने ब्रिटिश रानी का रोल प्ले किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘ये नजदीकियां’, ‘भाई आखिर भाई होता है’, ‘दो गुलाब’, ‘जुदाई’, ‘एक नया रिश्ता’, ‘रोमांस’, ‘साथ-साथ’ और आओ प्यार करें में काम किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से रिश्ता तोड़ लिया और डेल्टा एयरलािंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थीं।
ये भा पढ़ें: दो दिग्गजों ने सलमान खान को दी है बिश्नोई से माफी मांगने की है सलाह, क्या उन्हें माफी मांग लेना चाहिए?