पिछले लंबे समय से काले हिरण केस को लेकर सलमान खान के सिर पर मौत का साया मंडरा रहा है, ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आए दिन उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई की वजह से ये बातें कही जा रही है। कुछ दिनों पहले की बात है जब सलमान खान के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी गई, और उस हत्या के पीछे नाम आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का। ऐसे में सुपरस्टार को लेकर उनके चाहनेवालों के मन में डर का साया और ज्यादा मंडराने लगा है। उनके आसपास की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है।
इन हालातों के मद्देनजर किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान खान से अपील करते हुए कहा है कि, “उन्हें बिशिनोई समाज से माफी मांग लेनी चाहिए। अगर उनके माफी मांग लेने से ये विवाद खत्म हो जाता है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए।” ना सिर्फ राकेश टिकैत, बल्कि कुछ दिनों पहले भजन सम्राट अनुप जलोटा ने भी सलमान खान को सलाह देते हुए कहा था कि, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ये समय इस बात पर विचार करने का नहीं है कि किसने मारा और किसने नहीं…आपको ये समझना चाहिए की सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की भी कथित तौर पर इसी वजह से हत्या की गई थी। अब ध्यान इस विवाद को सुलझाने पर होना चाहिए। मैं सलमान खान से एक छोटा सा अनुरोध करना चाहता हूं कि वो मंदिर में जाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माफी मांगे और अपने परिवार व अपने करीबी दोस्तों की रक्षा करें।”
गौरतलब है कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच इस विवाद की शुरुआत 1898 से हुई थी, जब सुपरस्टार पर काले हिरण के हत्या का केस दर्ज हुआ था। इसके बाद साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान धमकी दी थी कि वो उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई।
दरअसल बिश्नोई समाज काले हिरण को पूजता है, इसलिए सलमान खान के द्वारा काले हिरण का शिकार करने के बाद बिश्नोई समाज को नागवार गुजरी और वो इन्हें अपना दुश्मन बना बैठे। वैसे आपको क्या लगता है, कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग लेना चाहिए या नहीं?
ये भी पढ़ें: – Hindu Mobilization: ‘हम तुम्हें तुम्हारी जमीन पर फेंक देंगे’ – मिथुन चक्रवर्ती का धमाकेदार भाषण और भाजपा की नई रणनीति