देश-विदेश

दिल्ली मेट्रो में बंदर का आतंक! वायरल हुआ वीडियो, देखकर हर कोई रह गया हैरान

दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो अब केवल सफर का जरिया नहीं रह गया, बल्कि यहां रोजाना कुछ न कुछ ऐसा होता है जो यात्रियों का मनोरंजन भी कर देता है। कभी मेट्रो में सीट को लेकर बहस, तो कभी कोच के अंदर डांस और कभी-कभी अजीबोगरीब घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है, वो सभी घटनाओं से अलग और सबसे मजेदार है। इस बार मेट्रो में इंसान नहीं बल्कि एक बंदर ने तहलका मचा दिया!

बंदर ने मचाया मेट्रो कोच में हड़कंप
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लू लाइन की मेट्रो, जो वैशाली की ओर जा रही थी, उसमें अचानक एक बंदर घुस गया। जैसे ही मेट्रो के दरवाजे बंद हुए, बंदर ने दौड़ लगानी शुरू कर दी, जैसे कोई मैराथन रेस हो रही हो। यात्री हैरान-परेशान होकर अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए, कुछ तो डर से सहम गए। वहीं कुछ लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने फोन निकालकर उस नटखट बंदर की मस्ती का वीडियो बना लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ontv News (@ontv_news)

मेट्रो स्टाफ ने संभाली स्थिति
थोड़ी देर बाद मेट्रो के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से उस बंदर को बाहर निकाल दिया ताकि बाकी यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक हो सके। इस पूरे वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @vivek4news नाम के यूजर ने साझा किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर धमाल मचा गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “अब तो दिल्ली मेट्रो में बजरंग बली भी सफर करने लगे हैं।” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “बिना टिकट के सवारी, मौंकेश भाई का जलवा!” कई लोगों ने तो बंदर की मेट्रो यात्रा को इतने सहज रूप में देखकर कहा, “मेट्रो में सफर करने का हक इन्हें भी है।” कुछ ने तो इसे दिल्ली मेट्रो के सफर का नया मज़ा बताते हुए चुटकी भी ली, “अब बस यही देखना बाकी रह गया था।”

दिल्ली मेट्रो में बंदर का ये कारनामा न केवल मजेदार है, बल्कि ये भी दिखाता है कि कभी-कभी अप्रत्याशित घटनाएं भी हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी को हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना देती हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी में मां ने 32 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, बोली – हत्या नहीं, वध किया है, कारण जान हो जाएंगे हैरान

You may also like