अमेरिका के 26 साल के जिमी डोनाल्डसन, जिन्हें हम सब MrBeast के नाम से जानते हैं, ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके यूट्यूब चैनल MrBeast के सब्सक्राइबर्स की संख्या 268 मिलियन (26 करोड़ 80 लाख) हो गई है, जिससे वो दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर बन गए हैं।
टी-सीरीज को छोड़ा पीछे
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के म्यूजिक लेबल टी-सीरीज के नाम था, जिसके 266 मिलियन (26 करोड़ 60 लाख) सब्सक्राइबर्स हैं। MrBeast ने इस उपलब्धि को अपने पुराने साथी और स्वीडिश यूट्यूबर PewDiePie को समर्पित किया है।
PewDiePie से लिया बदला?
PewDiePie भी एक समय पर दुनिया के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर थे। लेकिन 2019 में टी-सीरीज ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इसके बाद PewDiePie ने 2020 में अपना चैनल बंद कर दिया था। MrBeast ने इसी बात का बदला लेने का वादा किया था और उन्होंने अपना वादा पूरा भी कर दिखाया।
MrBeast के कारनामे
MrBeast अपने खतरनाक और अनोखे वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियोज में अक्सर ऐसे स्टंट होते हैं, जिन्हें देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। वो कभी खुद को ज़िंदा दफना लेते हैं, तो कभी 100 दिन तक एक जगह पर रहने का चैलेंज पूरा करते हैं।
MrBeast की दरियादिली
MrBeast सिर्फ वीडियोज बनाने तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने ‘Beast Philanthropy’ नाम का एक NGO भी बनाया है, जिसके जरिए वो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत ने बढ़ाया क्यूबा की ओर मदद का हाथ, दवाइयां बनाने की सामग्री भेजी