मुंबई

Mumbai AC Local: बिना टिकट पकड़े गए यात्री पर लगा 1.24 करोड़ का जुर्माना

Mumbai AC Local
Representational Image (Photo credits: Web)

Mumbai AC Local:जब भी हम मुंबई शहर का नाम सुनते हैं, तो कुछ छवि सी बन के आंखों के सामने आती हैं. जैसे ताज होटल, सुंदर सीलिंक, गेटवे ऑफ़ इंडिया आदि. लेकिन ऐसी चीज़ जो इन सब में सामान्य है वो है मुंबई की भीड़. हम सभी जानते हैं कि हमारा मुंबई शहर कितना भीड़भाड़ वाला शहर है. लाखों लोग अपने शहर छोड़ कर रोज़ मुंबई में आते हैं और वहीं दूसरी तरफ कितने लोग निराश होकर इस शहर को छोड़कर वापस जाते हैं.
इस बड़े शहर ने लोगों को कुछ इस तरह ढाल दिया है की हमें भी रफ्तार की आदत सी हो गयी है. रोज़ाना मुंबई लोकल पकड़ना, धक्के खा के खड़े रहना, अपना बैग अपने सीने से चिपका के रखना, अपने निर्धारित स्टेशन में उतरना. ये सब मुंबईकर्स के लिए आम बात है. सरकार ने भी हमारी सुविधा के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने हमारे लिए विशेष डिपार्टमेंट( special departments) डिज़ाइन किए हैं. जैसे AC डिपार्टमेंट( AC department), महिला (ladies couch) डिपार्टमेंट, दिव्यांग डिपार्टमेंट और जनरल डिपार्टमेंट (General department). लेकिन हमारे बीच बहुत से लोग डेढ़ होशियार भी होते हैं, जिन्हे सिर्फ और सिर्फ अपनी सुविधा से मतलब होता है. उन्हें केवल अपनी परवाह होती है.(Mumbai AC Local)
ज्यादा से ज्यादा आप ये सोच सकते हैं की लोग शायद छुप छुपा के बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप को हम ये बताएं की असल में लोग इतने साहसी हैं की वो खुले आम बिना टिकट के AC डिपार्टमेंट (AC department) में भी ट्रेवल कर लेते हैं. ये बात वाकई चौकाने वाली और सोचने वाली है. हाल ही में “सेंट्रल रेलवे’ ने ये आंकड़ा सामने रखा है की असल में 35,978 लोग बिना टिकट के AC  डिपार्टमेंट (AC department)में पकड़ाए गए हैं. वो भी बेखौफ होकर.

जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक सेंट्रल रेलवे ने जारी किया आकड़ा बताया कि, कितने लोग एसी डिपार्टमेंट में खुलेआम सफर करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए. पुलिस ने सारे ऐसे यात्रियों से इस तरह की लापरवाही से यात्रा करने के लिए जुर्माना भी वसूला. खबर ये है कि इकट्ठा की गई रकम कल्पना से कहीं ज्यादा है. अनुमानित रकम 1.24 करोड़ रुपए है. और इस साल के खत्म होने में अभी भी 1 महीना बाकी है. ऐसे में हमारा प्रयास यही होना चाहिये कि हम सभी हमेशा टिकट लेकर ही ट्रेवल करें.(Mumbai AC Local)

सरकार ने हमारे लिए टिकट बुक करना भी इतना आसान बना दिया है, कि हम अपने मोबाइल फ़ोन में भी  टिकट बुक कर सकते हैं. वास्तविक पेपर टिकटों के लिए पेपरलेस है. हमारे लिए स्टेशन में हर जगह एटीवीएम मशीनें लगाई गई हैं. इन सब के बाद भी हम सरकार को दोषी नहीं ठहरा सकते. कुछ बातों का पालन हमें भी हमारे साइड से करनी होगी.(Mumbai AC Local)

ये भी पढ़े:-Mumbai News: 142 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का मुंबई में निषेध धरना प्रदर्शन, संजय निरुपम भी हुए शामिल

You may also like