मुंबई

Mumbai Air Pollution: उल्लंघनकर्ताओं से BMC ने 2 महीने में वसूला इतने लाख से ज्यादा का जुर्माना, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Mumbai News
Image Source - Web

Mumbai Air Pollution: 25 अक्टूबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच BMC ने अवैध रूप से निर्माण स्थलों पर कचरा डालने और कूड़ा जलाने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 हजार 207 मामले दर्ज किए, जिससे जुर्माने के तौर पर 45 लाख 77 हजार रुपये वसूले गए. ये मामला मुंबई की खराब होती वायु गुणवत्ता पर चिंताओं के बीच सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार सांताक्रुज, खार, बांद्रा इलाकों में 97 उल्लंघनकर्ताओं से BMC ने जुर्माने के तौर पर 7 लाख 69 हजार रुपये वसूले. इसके अलावा, 4 नवंबर से 29 दिसंबर, 2023 तक नगर निकाय ने परिसर की सफाई नहीं करने और डंपिंग ट्रकों को कवर न करने के आरोप में 27 लाख 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. तो वहीं अवैध रूप से सड़क के किनारे मलबा डंप करने के लिए करीब 282 मामले दर्ज किए.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने दी चेतावनी, हड़ताल को दबाया गया तो वो सड़कों पर उतरेंगे

इन सबके अलावा पिछले 2 महीनों में BMC ने विभिन्न ढांचा परियोजनाओं में शामिल 868 बिल्डरों और अनेकों ठेकेदारों को काम रोकने के लिए नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि मानसून के बाद मुंबई की वायु गुणवत्ता काफी खराब हो गई है, जिसके मद्देनजर BMC ने शहर में धूल फैलने से रोकने के लिए कई उपाय किए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

ये भी देखें: Mumbai Airport: एक डोसा की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

You may also like