रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai BJP Morcha: संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर BJP अब विपक्ष को घेरने में लग गई है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी विपक्षी सांसदों की जमकर आलोचना की है. इसी मुद्दे के मद्देनजर अब मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित भाजपा जिला कार्यालय के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा संसद भवन में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर भारी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इन कार्यकर्ताओं ने हाथ में फ्लेक्स और बैनर लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी का जमकर विरोध किया और उनके खिलाफ नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: Mumbai AQI: मुंबई को मिलेगा 250 उन्नत वायु प्रदूषण सेंसर, BMC ने IIT कानपूर से की साझेदारी
Mumbai BJP Morcha:
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथ में फ्लैक्स लिया था जिसमें “इंडि अघाड़ी रोम रोम जनता करेल तुमचा गेम, मिमिक्री आर्टिस्ट हटाओ संविधान बचाओ, पदाची नहीं जाड़ आहे ही वैचारिक घाण, संवैधानिक पदों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, पप्पू हो या बंटी संसद में नहीं चलेगी नौटंकी,” जैसे नारे लिखे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Section 144 In Mumbai: मुंबई में 18 जनवरी तक बंद का ऐलान, 144 की धारा हुई लागू
मोर्चा में उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष गणेश खनकर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि, “संसद में थोड़े मतांतर हो सकते हैं. देश की संसद में बहस चलती है. कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उनकी बात रखने के लिए संसद में कोई बचा नहीं है. अधीर रंजन चौधरी जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं और महाभारत का उदाहरण देते हैं, इतना भी नहीं समझ पाते कि प्रधानमंत्री जी ने उन्हें भाषण देने के लिए मौका दिया, जबकि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव के समय उनका नाम ही नहीं दिया था. उसके बाद उन्होंने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया साहब, आप इनसे क्या अपेक्षा करेंगे? और ये सब होने के बाद आप संसद के गलियारों में उपराष्ट्रपति जी की मिमिक्री बनाएंगे. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता.” (Mumbai BJP Morcha)
गौरतलब है कि 19 दिसंबर को संसद से सांसदों को निलंबन को लेकर विपक्षी दल मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान श्रीरामपुर से TMC सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे. उन्होंने करीब 5 मिनट तक उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया और वहां मौजूद सांसद उनकी मिमिक्री पर ठहाके लगा रहे थे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे. ऐसे में अब बीजेपी का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (Mumbai BJP Morcha)
ये भी पढ़ें: Covid-19 In India: केरल में रिपोर्ट हुए कोविड के 300 नए केस, 6 की मौत, हैरान कर देगी एक्टिव केस की संख्या