मुंबई

Mumbai BMC News: नाले में कचरा डालना अब पड़ेगा महंगा, BMC करेगी दंडात्मक कार्रवाई

Mumbai BMC
Image Source - Web

Mumbai BMC News: मुंबई की जनता से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शहर के नालों में कचरा नहीं डालने की अपील की है. इस अपील के साथ-साथ BMC ने मुंबईकरों को इस बात के लिए आगाह भी किया है कि अगर कोई इस बात का पालन नहीं करता है, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. ‘गहन सफाई अभियान’ के तहत BMC ने पिछले 15 दिनों में 1,042 मीट्रिक टन मलबा और 139 टन ठोस कचरा जमा किया था. इस गहन सफाई अभियान के अंतर्गत 69 पानी के टैंकर, 148 डंपर, 33 मशीनों इत्यादि सहित 3,700 श्रमिकों की मदद ली गई थी. गौरतलब है कि इस सफाई अभियान के तहत बंद नालों, नालियों, फुटपाथ और सड़कों की सफाई की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई (Mumbai BMC News)

दरअसल BMC के एक विज्ञपति में कहा गया है कि, ये देखा गया है कि मुंबई में रहनेवाले लोग गहन सफाई अभियान के बाद भी नालों में कचरा फेंक रहे हैं. इस विज्ञपति में कहा गया है कि, शहर के नालों में कचरा फेंकने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है. विज्ञप्ति के अनुसार, “लोगों को उस क्षेत्र में दोबारा कचरा नहीं फेंकना चाहिए, जिस क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया है. अन्यथा सफाई के प्रयास निरर्थक हो जाएंगे. लोगों को नालियों में कचरा फेंकने से खुद को रोकना चाहिए.” BMC ने कहा है कि जो कोई भी सफाई के इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Section 144 In Mumbai: मुंबई में 18 जनवरी तक बंद का ऐलान, 144 की धारा हुई लागू

साइनबोर्ड को लेकर भी जारी की गई थी चेतावनी (Mumbai BMC News)

जानकारी हो कि पिछले महीने ही BMC ने कहा था कि, मुंबई में मौजूद सभी दुकानों, होटलों और अन्य सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साइन बोर्ड पर देवनागरी लिपी में नाम होने चाहिए, अन्यथा BMC की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. BMC के एक बयान में कहा गया था कि, उसके प्रशासक आई.एस. चहल ने एक बैठक की और अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा कि (अन्य लिपि के अलावा) देवनागरी में भी दुकानों, होटलों और संस्थानों के नाम होने चाहिए. गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 25 नवंबर 2023 तक देवनागरी बोर्ड लगाने का समय दिया था, लेकिन बयान के अनुसार नगर निकाय 28 नवंबर से कार्रवाई शुरू करेगा.

ये भी पढ़ें: Mumbai BJP Morcha: कांग्रेस और राहुल गांधी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया निषेध आंदोलन

 

You may also like